गर्मी लगातार अपना कहर दिखा रही है। ऐसे में पंखा तो क्या कूलर भी कमरे ठंडा नहीं कर पाता। अधिकतर लोग इस समय AC खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी Flipkart Cooling Days Sale चल रही है। सेल में ग्राहकों के पास कम कीमत में एयर कंडीशनर खरीदने का मौका है। इस दौरान AC सिर्फ 18,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं। Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC (18,990 रुपये)इस विंडो एसी की कीमत 18,990 रुपये है। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 1250 रुपये तक की छूट अलग से दी जा रही है। यह 2 स्टार रेटिंग वाला एसी है, जो 90 वर्ग फीट वाले कमरे के लिए पर्याप्त रहेगा। इसमें Auto Restart का फीचर दिया गया है, जो पुरानी सेटिंग्स को याद रखता है। इसमें Sleep Mode भी मिलता है, जो रात में सोते समय खुद ही तापमान एडजस्ट कर देता है।
Blue Star 0.75 Ton 3 Star Window AC (19,490 रुपये)यह ब्लू स्टार का 3 स्टार विंडो एसी है। फ्लिपकार्ट सेल में इसकी कीमत 19,490 रुपये है। इसके साथ ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 1250 रुपये तक की छूट अलग से मिलेगी। यह 90 वर्ग फीट वाले कमरे के लिए पर्याप्त रहेगा। इसमें भी आपको Auto Restart का फीचर दिया गया है। Hitachi 1 Ton 3 Star Window AC (22,990 रुपये)यह इस लिस्ट का तीसरा विंडो एसी है। हालांकि यह बाकी दोनों से ज्यादा क्षमता (1 टन) वाला है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 22,990 रुपये है, साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 1250 रुपये तक की छूट अलग है। इसकी बिजली की खपत 1340W है। फीचर्स की बात करें तो इसमें On/Off Timer, फिल्टर क्लीन इंडिकेटर, ऑटो पावर सेवर मोड और LCD रिमोट मिलता है।
शाओमी का Mi 11 Lite होगा उसका अब तक का सबसे दमदार फोन
Hisense 1 Ton 3 Star Split Inverter AC (24,490 रुपये)यह 1 टन क्षमता वाला एक स्प्लिट AC है, जिसकी कीमत 24,490 रुपये है। इसके साथ 1250 रुपये तक की छूट अलग से मिलेगी। इसकी बिजली की खपत 1200W है। खास बात है कि यह AC वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आता है। यानी आप कहीं से भी एसी को अपने स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल कर सकते हो। इसके अलावा इसमें स्मार्ट कूलिंग, हेल्थ फिल्टर, सेल्फ क्लीन और इंटेलिजेंट स्लीप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ONIDA 1 Ton 3 Star Split Inverter AC (24,990 रुपये)यह लिस्ट का दूसरा स्प्लिट AC है। ओनिडा के इस एसी की कीमत 24,990 रुपये है, जिसके साथ 1250 रुपये तक की छूट अलग से है। इसकी बिजली की खपत 1280W है। इसमें Turbo Cooling का फीचर मिलता है, जो तेजी से कमरे को ठंडा करता है। इसमें 360 डिग्री कूलिंग की सुविधा मिलती है। यह ऊपर, नीचे, दाएं और बाएं कूलिंग करता है।