उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की चुनावी सभाएं सितंबर के बाद से शुरू होंगी। अगस्त-सितंबर में बूथ से लेकर प्रदेश तक संगठन को मजबूत और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर ध्यान दिया जाएगा।
शनिवार रात भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों के क्रियान्वयन पर मंथन किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक में पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति और एक नवंबर से शुरू होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में भाजपा समर्थित क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर विचार किया गया।
9 अगस्त से 25 सितंबर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में संगठन व सरकार की भूमिका के जरिये उन्हें सफल बनाया जाएगा।
उसके बाद अक्तूबर से प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाएं और सम्मेलन तय किए जाएंगे।