लाइफ़स्टाइल डेस्क। आज के दौर में वैसे तो कोराना वायरस से हर व्यक्ति आतंकित है, लेकिन इस दौरान गर्भवती स्त्रियों को खासतौर से सजगता बरतनी चाहिए। अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं के अनुसार इसकी वजह से गर्भवती स्त्रियों में ब्लड क्लॉटिंग का खतरा बढ़ सकता है।
इससे पहले किए गए शोध में भी यह तथ्य सामने आ चुका है कि कोरोना की वजह से किसी भी व्यक्ति को ऐसी समस्या हो सकती है। चूंकि गर्भावस्था के दौरान स्त्रियों के ब्लड में फीमेल हॉर्मोन एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ जाता है, जिसकी वजह से भी उनमें ब्लड क्लॉटिंग की आशंका होती है।
एंडोक्रिनोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि कोरोना की चपेट में आने पर ब्लड क्लॉटिंग, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की आशंका बढ़ सकती है। इसीलिए शोधकर्ताओं का मानना है कि वर्तमान दौर में गर्भवती स्त्रियों को संक्रमण से बचाव के लिए विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए। जब बहुत ज़रूरी हो, तभी उन्हें घर से बाहर निकलना चाहिए।
यह रिसर्च कुछ हद तक सही है। जिन गर्भवती स्त्रियों में कोरोना का गंभीर संक्रमण होता है या जिन्हें हाई ब्लडप्रेशर हो, उन्हें ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती है। इससे बचाव के लिए उन्हें एंटी क्लॉटिंग दवाएं दी जाती हैं। इसलिए गर्भावस्था के दौरान स्त्रियों को विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
- एल्कोहल युक्त साबुन और पानी से निरंतर कम से कम 20 सेकेंड तक अपने हाथ धोती रहें।
- दूसरों से दो मीटर से ज्यादा की दूरी बनाकर रखें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
- अपनी आंख, नाक व मुंह को छुने से बचें। बिना हाथ धुले तो बिल्कुल भी न छुएं।
- श्वसन प्रणाली को स्वस्थ रखें। इसका मतलब है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जब भी खांसी या छींक आए तो मुंह और नाक को कोहनी मोड़कर कवर लें। इसकी जगह पर टीशू पेपर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार इस्तेमाल करने के बाद टीशू पेपर को तुरंत सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दें।
- अगर आपको बुखार, सर्दी-जुकाम या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत चिकित्सकीय मदद लें। अस्पताल जाने से पहले अस्पताल से फोन पर बात कर लें और उनके द्वारा बताई गई सावधानियों का पालन करें।
- गर्भवती महिलाएं या जिन्होंने हाल में बच्चे को जन्म दिया है, अगर वो कोरोना वायरस से संक्रमित भी हैं तो वह अपना रूटीन ट्रीटमेंट जारी रखें।