Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजधानी के 300 स्कूलों में लगेगी कोरोना वैक्सीन : केजरीवाल

arvind kejriwal

arvind kejriwal

राजधानी में अब 300 स्कूलों में कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 1 लाख लोगों को रोजाना वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसे तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब तक 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनसंख्या लगभग 2 करोड़ है. मोटे तौर पर 1 करोड़ लोग 18 से 45 साल के बीच, 50 लाख लोग 18 से कम और इतने ही लोग 50 साल से ऊपर के हैं. इसका मतलब है कि इन लोगों के लिए दिल्ली को वैक्सीन की 3 करोड़ डोज चाहिए। इनमें से अभी तक 40 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

मुंबई से लखनऊ पहुंचा 3.5 लाख कोविशील्ड डोज का कंसाइनमेंट

यानी कि अभी दिल्ली को 2 करोड़ 60 लाख वैक्सीन और चाहिए। सीएम ने कहा कि अभी 1 लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगा रहे हैं। सबसे बड़ी अड़चन वैक्सीन की उपलब्ता को लेकर है। अगर हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाए तो तीन महीने में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 80 लाख वैक्सीन प्रतिमाह या 3 लाख वैक्सीन रोजाना लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरत है कि दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिले। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रिसिंपल साइंटिफिक एडवाइजर ने भी चेतावनी दी है कि कभी भी कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

मुरादाबाद में CM योगी ने कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

ऐसे में वैक्सीनेशन से ही हम कोरोना की दूसरी या तीसरी लहर से बच सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए वे केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि जिस तरह अभी तक मदद मिली है, उसी तरह वैक्सीन उपलब्ध कराने में भी मदद की जाए, ताकि दिल्ली में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

Exit mobile version