मथुरा कोतवाली वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम जयपुर मंदिर के निकट तेजगति से आती नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने बाइक सवार दम्पत्ति को रौंद डाला जिससे महिला सिपाही की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपित गाड़ी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वृन्दावन में आदर्श नगर स्थित पुलिस क्वाटर में निवासरत महिला आरक्षी करीब 32 वर्षीय ज्योत्सना शर्मा शुक्रवार करीब तीन बजे अपने पति बीएसएफ के सिपाही जय शंकर शर्मा के साथ बाइक से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ड्यूटी के लिए जा रही थीं।
CM योगी के निर्देश पर डीएम व एसपी ने किया बक्सर घाट का निरीक्षण
वह मथुरा मार्ग स्थित वासुदेव पार्किंग के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज गति से आती नगर निगम की डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में महिला आरक्षी की मौत हुई है। वह श्री कृष्ण जन्म स्थान पर ड्यूटी के लिए अपने पति के साथ आ रही थी। शव पीएम को भेज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।