राष्ट्रीय डेस्क. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है. देश में अभी कोविड-19 के जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनकी तादात संक्रमण के कुल मामलों के 10 फीसदी से भी कम है. देश में इस वक़्त 67 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. साथ ही मरीजों के रोगमुक्त होने की दर 88.63 फीसदी हो गई है.
UKSSSC: असिस्टेंट टीचर के 1,431 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करे आवेदन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अभी 7,48,538 लोगों का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 9.85 फीसदी है।
मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कुल 67,33,328 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो उपचाराधीन मामलों से 59,84,790 अधिक है।
उसने रेखांकित किया, “भारत इकलौता ऐसा देश है, जहां सबसे अधिक लोग ठीक हुए हैं और विश्व स्तर पर सबसे कम मृत्यु दर में से एक है। अभी देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।”
मंत्रालय ने कहा कि भारत में 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या लगभग 50,000 से कम हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि 75 फीसदी नए मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए।
उसने बताया कि इन्हीं 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सबसे अधिक लोग ठीक भी हो रहे हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में 15,000 से अधिक और कर्नाटक में 8,000 से अधिक लोग ठीक हो रहे हैं। मौत के मामले भी सबसे अधिक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है। करीब 81 फीसदी मौत यहीं हो रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 46,790 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब संक्रमण के कुल मामले 75,97,063 हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 587 और लोगों की मौतें होने से देश में अब इस महामारी में मरने वाले लोगों की संख्या 1,15,197 हो गई।