बुलंदशहर। जिले की शिकारपुर कोतवाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकारपुर थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी पुलिस दल के साथ बीती रात खुर्जा रोड स्थित पचगाईं गेट पर वाहनों की जांच में लगे थे ,उसी समय सामने से एक वाहन आता नजर आया। रुकने का इशारा करने पर वाहन सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की शिनाख्त अकबर और भूरा निवासी ग्राम रोहिनदा थाना अरनिया जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके साथी और वाहन में सवार रफीक निवासी यूसुफपुर मलगोसा थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर को भी गिरफ्तार कर लिया है। वाहन महिंद्रा पिकअप को भी कब्जे में लिया है जिसमें 02 भैंस और दो लवारे लदे थे जो चोरी के बताए गए हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो देसी तमंचे 315 बोर कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शातिर किस्म के बदमाश हैं जिनकी विरुद्ध विभिन्न थानों में गौ तस्करी पशु क्रूरता अधिनियम एनडीपीएस के तहत 01 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अकबर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।
दोनों घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में शिकारपुर स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है। बरामद महिंद्रा पिकअप का मालिक कौन है और बरामद भैंस लबारे कहां से चोरी किए गए ,पुलिस इसकी जांच कर रही है ।