उत्तरप्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र में सोमवार को एक अधेड़ की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली के मुहल्ला चौवयाना मुहल्ला निवासी कोमल सिंह(55) उर्फ कंचू राजा अपने घर मे अकेला रहता था। आज जब वह देर तक घर से बाहर नही निकला तो पड़ोस में रहने वालों ने दरवाजा खोला । घर के भीतर का दृश्य दिल दहला देने वाला था, कोमल का सिर कुचला हुआ था और उसका रक्तरंजित शव फर्श पर पड़ा था।
पीएम मोदी ने बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री सीतारमण को दी शुभकामनाएं
लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे व एसओजी और फोरेसिंक टीम ने आकर मौके से हत्या के सुबूत जुटाने शुरू कर दिये ।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मौके से सुबूत जुटाये जा रहे हैं व शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जो भी तत्थ उजागर होगे उनके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।