जौनपुर। जिले में गैंगस्टर और पुलिस में मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई। जिसमें करीब दस दिन पहले मध्य प्रदेश के सतना जिले में हत्या करके पंद्रह लाख रुपए की डकैती करने वाले बदमाश आनंद सागर को जौनपुर व सतना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह मार गिराया। उसपर मध्य प्रदेश पुलिस से तीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।
आतंक का पर्याय बन चुका सुभाष यादव गैंग का अपराधी आनंद गुरुवार की सुबह जौनपुर के थाना बक्शा अंतर्गत अलीगंज के पास मुठभेड़ Police Encounter में मारा गया। मुठभेड़ को जौनपुर और सतना (मध्य प्रदेश) पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
बता दें कि दस दिन पहले ही सतना में इस गैंग द्वारा हत्या के साथ पंद्रह लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था।
Umesh Pal Murder: गोली लगने के बाद असद से भिड़ गया था उमेश, सामने आया नया CCTV फुटेज
इस गैंग के द्वारा जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश के सतना सहित अन्य जनपदों में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। तड़के हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश आनंद को हॉस्पिटल लाया गया जहां वह मृत घोषित किया गया।