लखनऊ। ब्रिगेडियर रवि कपूर ग्रुप कमांडर एनसीसी (NCC) के दिशा निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस (World Bicycle Day) पर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के एनसीसी कैडेटों (NCC Cadets) द्वारा साइकिल चलाकर नागरिकों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
प्रोफेसर डॉक्टर संजय सिंह कुलपति और कैप्टन राजश्री भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 50 एनसीसी कैडेटों के साथ 8 किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल द्वारा अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दिया। कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन ने बताया अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस (World Bicycle Day) पर एनसीसी बटालियन 67 एनसीसी बटालियन और 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेटों ने अंबेडकर विश्वविद्यालय और ए पी सेन डिग्री कॉलेज से प्रातः 8:00 बजे 8 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली।
कर्नल जोशी ने बताया साइकिल द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा और शारीरिक कसरत दोनों ही होती हैं ।यदि हम दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन को छोड़कर साइकिल द्वारा अपने दैनिक संस्थानों और अन्य कार्य हेतु जाएंगे तो अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा पर्यावरण दोनों ही प्राप्त करेंगे।
अधिकतर महानगर कई कारणों से प्रदूषित हो रहे हैं जिसमें वाहनों का धुआ भी एक कारण है। कर्नल जोशी ने आगे बताया विकसित देशों में वाहनों की अपेक्षा साइकिल का अधिक प्रयोग कर रहे हैं, लखनऊ के एनसीसी कैडेटों का ऐसा भी प्रयास रहा है कि नागरिकों को साइकिल की ओर आकर्षित करें।
कैडेटों के साथ कैप्टन राजश्री ,कैप्टन मोनिका, श्रीवास्तव सूबेदार मेजर देव पाल सिंह और सेना के अन्य सैन्य कर्मी ने भी साइकिल चलाकर नागरिकों का उत्साह वर्धन कर सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रोत्साहित किया