हमीरपुर। राठ कस्बे के मुगलपुरा मोहल्ले में चौपरा गेट के पास बुधवार को एक दबंग व्यक्ति ने मजदूरी मांगने से आक्रोशित होकर चार पहिया कार चालक को घर के अंदर बन्धक बनाकर लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई (Beats up) कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद वहां से जान बचाकर भागे चालक ने राठ कोतवाली में आरोपी कार मालिक के घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव के निवासी छोटेलाल पुत्र रामकिशोर ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह है चार पहिया कार का चालक है। बताया कि उसने राठ कस्बा निवासी एक व्यक्ति की यूपी 91टी 4308 कार को 9 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से 3 महीने तक चलाया था।
बताया कि आज वह मुगलपुरा मोहल्ले में चोपड़ा गेट के पास कार मालिक से 9 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 3 महीने का मेहनताना मांगने के लिए उसके घर पहुंचा तो वहां मौजूद कार मालिक ने अपना मेहनताना मांगने पर उसे घर के अंदर बंधक बनाकर लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई (Beats up) कर दी।
बताया कि दबंग के द्वारा की गई मारपीट से उसे शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। मामले में पुलिस के द्वारा घायल कार चालक का मेडिकल परीक्षण कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।