लखनऊ। सआदतगंज इलाके में सोमवार को टैंपो स्टैंड के करीब एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक कि शिनाख्त कराने कि कोशिश कि, लेकिन पुलिस को असफलता ही हाथ लगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी सआदतगंज ने बताया कि सोमवार सुबह इलाके में स्थित टैंपो स्टैण्ड के पास अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया।
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद, छ्ह गिरफ्तार
तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र तकरीबन 50 वर्षी है। जिसके शरीर पर कत्थई जैकेट, जीन्स, काले जूते और सफेद व ग्रे कलर का अंगोछा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।