बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र में एक विद्यापीठ के समीप नदी के छाड़न में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बा मल्लाह टोली निवासी मछली व्यवसायी काशी साहनी (45) क्षेत्र के रत्तोपुर गांव में एक नदी में जाल लगाकर मछली मारता व वहीं रहता था । गुरुवार की सुबह काशी का शव (Dead Body) नदी के छाड़न में उतराया मिला । घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी ।
पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने गुरुवार को बताया कि सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । उधर मृतक के बेटे अखिलेश साहनी ने अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उसके पिता का मछली मारने को लेकर एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। उसके पिता की विवाद को लेकर ही हत्या की गई है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करेगी ।