छपरा। बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने अर्जुन कुमार उर्फ पायल किन्नर (Kinnar) का शव (Dead Body) संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर से बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पायल किन्नर भरत मिलाप चौक का मूल निवासी था, लेकिन वह अपने माता-पिता से अलग काशी बाजार मुहल्ला में रहता था। वह ट्रेन में पैसा मांगने के अलावा शादी विवाह में नाच गाने का काम करता था। शुक्रवार की देर रात को पायल किन्नर का शव उसके घर से बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।