एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत एक चालक की हत्या (Murder) कर शव गंदगी में फेंक दिए जाने से सनसनी फैल गई। पहचान छिपाने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ से उसका चेहरा जलाया गया है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में कर मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम भेज दिया है।
नगर के रेलवे रोड स्थित गंदगी में शनिवार को एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। इसकी जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दी गई।
क्षेत्राधिकारी कालू सिंह और कोतवाली नगर इंस्पेक्टर डीएन मिश्रा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसकी जेब से एक ड्राइविंग लाइसेंस निकला। लाइसेंस में झारखंड के मोहनदीह घटियाली निवासी एमडी कासिद अंसारी का नाम लिखा था। पुलिस ने जांच के पश्चात मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस व्यक्ति की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया गया है। मृतक सभी कपड़े पहने हुए है।
ड्राइविंग लाइसेंस मिलने से यह चालक लगता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसकी हत्या क्यों और किसने की है, ऐसे तमाम सवालों के जवाब तो फिलहाल किसी के पास नहीं है। पुलिस की टीम इसके खुलासे के लिए लगाई गई है।