नई दिल्ली| दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ अबु धाबी में 29 सितंबर को हुए मैच में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने वह कारनामा कर दिखाया, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अभी तक कोई गेंदबाज नहीं कर सका है।
रबाडा ने एसआरएच के खिलाफ चार ओवर में 21 रन खर्चकर दो विकेट अपने नाम किए। आईपीएल के इतिहास में वह पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार 10 मैचों में दो या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
विराट कोहली की खराब फॉर्म पर कुछ ऐसा बोले सुनील गावस्कर
7 अप्रैल से 29 सितंबर के बीच उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया है। रबाडा का पिछले 10 आईपीएल मैचों में बॉलिंग फिगर 4/21, 2/42, 4/22, 2/38, 2/23, 2/37, 2/31, 2/28, 3/26 और 2/21 रहा है। इस सीजन में 11 मैचों के बाद रबाडा के खाते में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं और फिलहाल पर्पल कैप उनके पास है। पिछले सीजन में रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट झटके थे और पर्पल कैप की दौड़ में बस इमरान ताहिर से पीछे रह गए थे। इमरान ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए थे।