राष्ट्रीय डेस्क. दिल्ली में कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आज मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मास्क न पहनने पर लगाई जाने वाले जुर्माने की रकम जोकि पहले 500 थी उसको बढ़ा दिया गया है. केजरीवाल सरकार ने आदेश दिया है कि अब दिल्ली में अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर दिखा तो उससे 2000 रू. की रकम जुर्माने के रूप में वसूल की जाएगी.
कोरोना वायरस: लपरवाही के चलते हाई कोर्ट ने की दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक की थी, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. बैठक के बाद डिजिटल कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि ‘सर्वदलीय बैठक में मैंने सभी दलों से एक ही बात कही कि यह बहुत मुश्किल समय है यह राजनीति करने का समय नहीं है. राजनीति करने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है. हम लोगों को थोड़े दिन के लिए राजनीति को साइड कर देना चाहिए. यह समय सेवा करने का है. आने वाली पीढ़ी के लोग याद रखेंगे कि जब दिल्ली इतनी कठिन परिस्थिति से गुजर रही थी तब हमने दिल्ली की कैसे सेवा की है. मुझे बेहद खुशी है कि सभी लोगों ने इस बात का समर्थन किया.’
छठ पूजा को लेकर हो रही राजनीति पर केजरीवाल ने बचाव करते हुए कहा कि ‘हम भी छठ पूजा करते हैं और खास तौर से हमारे पूर्वांचल भाई बहनों की छठ में बहुत श्रद्धा है. हम चाहते हैं कि लोग छठ बहुत अच्छे से मनाएं. आप मुझे अपना बेटा और भाई मानते हैं मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं मैं तो चाहता हूं कि मेरे परिवार के 2 करोड लोग खुशी-खुशी छठ पूजा मनाएं लेकिन आप सोचकर देखिए कि अगर हम बाहर किसी तालाब के अंदर 200 लोग एक साथ उतरेंगे और उसमें अगर एक को भी कोरोना हो तो सबको संक्रमण हो जाएगा. सभी एक्सपर्ट का कहना है कि उस पानी के जरिए सभी में संक्रमण फैल जाएगा.’