नई दिल्ली| पाकिस्तान के पूर्व ऑफ-स्पिनर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ सही व्यवहार नहीं किया। सकलैन ने कहा कि धोनी जिस तरह के खिलाड़ी रहे हैं, बिना फेयरवेल मैच के उनका संन्यास नहीं होना चाहिए था।
सुनील गावस्कर ने विराट की कप्तानी वाली टीम को बताया, भारत की बेस्ट टेस्ट टीम
सकलैन ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं हमेशा पॉजिटिव बातें कहता हूं और कोशिश करता हूं कि नगेटिविटी ना फैलाऊं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे यह बात कहनी चाहिए। यह एक तरह से बीसीसीआई की हार है। वो ऐसे महान क्रिकेटर को सही तरह से ट्रीट नहीं कर सके। उनका संन्यास इस तरह से नहीं होना चाहिए थे।
आरपी सिंह : कौन जानता है कि आईपीएल के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी के बारे में सोचे
धोनी ने 15 अगस्त की शाम को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। करीब 4 मिनट के वीडियो में धोनी ने अपने करियर के तमाम उतार-चढ़ाव की तस्वीरें शेयर कीं। सकलैन ने आगे कहा, ‘मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने जो भी फैसला लिया है, लेकिन मुझे एक बात का दुख रहेगा।