नई दिल्ली| इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ अहम बातें कही हैं। पनेसर ने उन दिनों को याद किया है, जब वो धोनी के खिलाफ खेलते थे। धोनी मैदान पर अपनी चालाक और शांत कप्तानी के लिए जाने जाते थे। विकेटकीपिंग दौरान धोनी गेंदबाजों की काफी मदद करते थे और बताते थे कि बल्लेबाज के हिसाब से उन्हें किस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करनी चाहिए।
सरकार ने घरेलू उड़ानों में यात्रा के दौरान खाना परोसने की दी अनुमति
पनेसर ने बताया कि कैसे धोनी अपने गेंदबाजों को बताते थे कि किस तरह की गेंदबाजी से उन्हें विकेट मिल सकता है। उन्होंने बताया कि धोनी की बातें उन्हें समझ में आ जाती हैं क्योंकि वो हिंदी और पंजाबी अच्छी तरह से बोल लेते हैं। पनेसर ने कहा, ‘मुझे याद है कि वो अपने गेंदबाजों को कैसे सलाह देते थे, अभी थोड़ी वाइड बॉल डाले, अभी थोड़ा सीधा स्टंप पर रखो, ये क्रॉस लाइन खेलने वाला है, सीधा डालो, ये डीप मिड-विकेट पर छक्का मारेगा, थोड़ा वाइड रखना।’
1 सितंबर से बिजली बिल माफी योजना 2020 ला रही सरकार, फेक है यह खबर
धोनी की सबसे बड़ी ताकत के बारे में बात करते हुए पनेसर ने कहा, ‘वो दूसरों को पढ़ने में माहिर थे, लेकिन लोग उन्हें नहीं पढ़ पाते थे। यह उनकी बड़ी ताकत थी। आपको कभी समझ ही नहीं आएगा कि जब आखिरी तीन ओवर में हर ओवर में 15 रन की जरूरत हो और वो क्रीज पर आए हों तो उनके दिमाग में क्या चल रहा है और वो ये रन बना लेते थे। वो ऐसा करते कैसे हैं? यही एमएसडी का सीक्रेट है।’