उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षकों व स्नातकों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
स्नातकों के लिए रोजगार की व्यवस्था सरकार के एजेन्डे में सबसे ऊपर है। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस व्यवस्था की गई है।
शिक्षक स्नातक क्षेत्र चुनाव के लिए मतदाताओं को संबोधित करते हुए गाजियाबाद में डा शर्मा ने कहा कि बिहार यूपी सहित जिन भी प्रदेशों में हाल में चुनाव हुए हैं वहां पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।
धान खरीद में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारी निलंबित, एक का तबादला
इसका मुख्य कारण लोगों के मन में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रति विश्वास का होना है। लोग चाहते हैं कि भाजपा को चुनाव में विजय मिले जिससे कि वह जनता से किए गए वायदों को पूरा कर सकें।
प्रदेश महामंत्री एवं शिक्षक, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद चुनाव के प्रभारी अमर पाल मौर्य ने बताया कि प्रदेश में हो रहे स्नातक व शिक्षक क्षेत्र के चुनावों को लेकर पार्टी द्वारा आयोजित किये जा रहे मतदाता सम्मेलन के दूसरे दिन आज 723 स्थानो पर मतदाता सम्मेलन सम्पन्न हुए। मतदाता सम्मेलनों को प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक व अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित किया।