घर का साफ होना एक पॉजिटिव एनर्जी लाता है। कुछ घरों में बाथरूम (Bathroom) में पानी की वजह से टाइल्स (Tiles) पर जिद्दी हरी-हरी काई के दाग लग जाते हैं, जो दिखने में बहुत ही ज्यादा गंदे लगते हैं। साथ ही इस पर पैर फिसने का खतरा भी ज्यादा रहता है। कड़ी मेहनत के बाद भी कई बार ये काई का निशान झूटने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में महिलाएं काफी परेशान हो जाती हैं। ऐसे गंदे बाथरूम में जाने तक का मन नहीं करता है।
वैसे तो मार्केट में इसके लिए कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू चीजों से भी काई के दागो को हटा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बाथरूम (Bathroom) में लगी हरी काई के दाग हटाने के तरीके बता रहे हैं, जिसमें मेहनत और पैसा दोनों कम लगेंग।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बाथरूम (Bathroom) से काई के जिद्दी दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके आपको बस काई वाली जगह पर हल्का गर्म पानी डालना है। कुछ देर बाद उसे छोड़ दें और फिर बेकिंग सोडा और ब्लीचिंग पाउडर को मिक्स करके उसपर डाल दें। बेकिंग सोडा और ब्लींचिग पाउडर डालने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपको जल्दी रिजल्ट मिल जाएगा।
नींबू के रस से हटेंगे दाग
बाथरूम (Bathroom) से काई और पीले दाग हटाने के लिए नींबू का रस भी अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए आपको एक बाउल में नींबू का रस लेना है और उसमें कोई भी डिटर्जेंट पाउडर और गर्म पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लेना है। इसके बाद एक स्क्रब की मदद से पीले दाग और काई वाली जगह पर रगड़ना है। आप देखेंगे की 5 मिनट में ही बाथरूम की गंदगी, पीला पन और काई साफ होने लगेगी।
विनेगर भी कर सकते हैं यूज
विनेगर भी टाइल्स (Tiles) से पीलापन, गंदगी और काई को हटाने के मदद करता है। इसके लिए आप एक बाउल में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें। इसके बाद एक कपड़ा लें और तैयार किए हुए घोल में भिगोकर टाइल्स पर रगड़े और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से टाइल्स को धो लें। इससे भी आपको जल्दी और बेहकर रिल्जट मिलेगा।








