उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के स्थित पापुलर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड पर स्थित पापुलर हास्पिटल के डाक्टर शिवेश सिंह ने कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि डा0 शिवेश दो साल से इस अस्पताल में तैनात थे। उन्होंने रविवार को भी ओपीडी में मरीजों को देखा था।
गंगा स्नान करने आये दो युवक गहरे पानी में डूबे, एक की मौत
उन्होंने बताया कि प्रयागराज निवासी डा0 शिवेश ने रविवार रात अपने कमरे में फांसी लगा ली,जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।