शाहजहांपुर जनपद में बीती सोमवार को आर्थिक परेशानियों व सूदखोर से तंग आकर दवा कारोबारी ने पत्नी व दो बच्चों समेत आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने देर शाम को बताया कि चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी अखिलेश गुप्ता (40) ने पत्नी रेनू (36), पुत्र आर्यन उर्फ शिवांक (13) व पुत्री अर्चिता (6) के साथ घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली थी। छानबीन के दौरान पुलिस को घर से सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें आर्थिक तंगी व सूदखोर की प्रताड़ना से आहत होकर खुदकुशी करने की बात कही गई है।
दवा कारोबारी के पिता की तहरीर पर थाना कांट क्षेत्र के मोहल्ला मरहैया निवासी अविनाश उर्फ आकाश बाजपेयी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को आरोपित अविनाश को सवायजपुर से फर्रुखाबाद जाते समय थाना अल्हागंज क्षेत्र में हुल्लापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने दवा कारोबारी को कर्ज दिलाया था। वहीं, अखिलेश के मकान का बैनामा करा लिया और उसे उसी मकान में बतौर किरायेदार रहने की अनुमति दे दी। बाद में आरोपित रुपये को लेकर तकादा करने लगा। रुपये न मिलने पर आरोपित ने मकान खाली करने का नोटिस अखिलेश को भेज दिया, जिसके बाद अखिलेश व उनका परिवार ने अवसाद में आ कर खुदकुशी कर ली।