उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस के छावनी क्षेत्र से शुक्रवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रूपये की आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि छावनी पुलिस ने बजरंग ढाबा विक्रम जोत के समीप से कुशीनगर निवासी राजन कुमार तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया गया है ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह बिहार के पश्चिम चम्पारण निवासी सुखलाल प्रसाद के बहनोई उड़ीसा से गांजा मंगवाते है।
एंटीलिया केस: कार मालिक हिरेन मनसुख के मुंह से निकले पांच रुमाल, हत्या की आशंका
उसके बाद ये लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में बेंचते है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पकड़े गये तस्कर को जेल भेज दिया।