उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कोतवाली उझानी क्षेत्र में एक साधु की हत्या कर दी, जिसका आज नाले में पड़ा मिला।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के अनुसार इस्लामनगर क्षेत्र में सोहरा निवासी 70 वर्षीय साधु रामचद्र कश्यप गांव गांव घूमकर अपना जीवनयापन करता था। उन्होंने बताया कि उझानी इलाके के महोना गांव में संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग साधु का शव मिला।
हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
इस मामले का खुलासा कुछ ही घंटे में करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी मोखन नाम शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया । हत्यारोपी ने साधु की गला दबा कर हत्या करना स्वीकार किया है। उसके घर से साधु के कपड़े और जूते बरामद किए गये हैं ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।