प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं पार्टी स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने सोमवार को भाजपा (BJP) पर आक्रामक होते हुए तल्ख अंदाज मे कहा कि मंहगाई तथा बेरोजगारी व ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के चलते भाजपा का यूपी मे सत्ता से बेदखल होना अब तय है। रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना के समर्थन मे रामपुर बावली के समीप मैदान पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकारों की कोरोना महामारी के दौर से लेकर घरेलू तथा वाह्य क्षेत्र की जबरदस्त मंहगाई पर जमकर घेराबंदी की।
वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास की जनता सदैव अपने स्वाभिमान तथा सुरक्षित एंव मजबूत विकास को लेकर कांग्रेस के प्रति जनादेश देती रही है। श्री तिवारी ने विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा क्षेत्र मे स्वास्थ्य तथा पेयजल एवं सड़क व बिजली की बड़ी बड़ी परियोजनाओं केे चलते यहां विकास की आत्मनिर्भरता मे उनके मिशन की भी जमकर सराहना की। कांग्रेस स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने जनसभा मे हजारों के सैलाब को देख सीधे संवाद करते हुए जब कहा कि आपने तो तय कर लिया है कि इस बार मोना जी की जीत लाख पार के रिकार्ड की जीत होगी तो जनसभा मे आयी भीड़ भी हाथ उठाकर समर्थन मे दिखी।
अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुर खास मे जनता के सहयोग से ही आज विकास उज्ज्वल दर्पण की तरह चमक रहा है। उन्होनें कहा कि सरकार के दम्भ पर कोई भी कभी भी रामपुर खास मे बहन व बेटी के मान सम्मान पर आंच नही ला सकता।
विधायक मोना ने भी जनसभा मे भीड़ का बड़ा हिस्सा दिख रही महिलाओं की तरफ मुखातिब होते कहा कि मां बहनों ने एक बेटी के रूप में उन्हें इतना अपने आंचल का प्यार सौंप रखा है कि गाली और अपमानजनक भाषा बोलने वाले चंद मुटठी भर ताकतें खुद उन्हें मिलने वाले प्रचण्ड जनादेश से मुंहकी खाने को विवश दिखेगी।
संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। जनसभा को प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुन्द तिवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेन्द्र सिंह, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम गिंडलानी ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर एआईएमटी निदेशक अम्बिका मिश्र, विधायक पुत्र राघव, प्रमुख लालगंज अमित सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, डा. चन्द्रेश सिंह, पं. रमाशंकर शुक्ल, राकेश चतुर्वेदी, नागेश जायसवाल, राजू मौर्य, हरिप्रकाश चौरसिया, सगीर अहमद, जर्रार अहमद, इन्द्रापति तिवारी, रामअंजोर तिवारी, महन्थ दुबे, सुनील त्रिपाठी, बबन पाण्डेय, शीतला प्रसाद द्विवेदी, कल्लू पाण्डेय, रामशंकर अग्रहरि, मोहनलाल चौबे, कालूराम यादव, राजा कौशल, जीतेन्द्र द्विवेदी, माता शुक्ला, शिवशंकर मिश्र, ललित सोनी, अजय द्विवेदी, माताफेर पाल, जगदीश नारायण तिवारी, सोनू तिवारी, संतोष पाण्डेय, रामशिरोमणि मौर्य, मो. मेराजुल, लालदेव सिंह आदि रहे।
प्रमोद व मोन को लेकर युवाओं का उमड़ा जोश, महिलाओं ने भी मोना को लगाया गले….
रामपुर बावली मे हेलीकॉप्टर से पहुंचे प्रमोद तिवारी का हेलीपैड से लेकर सभा मंच तक जोरदार स्वागत देखने को मिला। रामपुर बावली के मैदान मे बीस से पचीस हजार की उमड़ी भीड़ देख पुलिस प्रशासन के भी होश उड़े नजर आये। हेलीपैड पर कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी की आगवानी की।
वहीं हेलीपैड से सभा मंच तक प्रमोद तिवारी पर उत्साहित कांग्रेसी जिन्दाबाद के नारों के बीच पुष्पवर्षा करते भी दिखे। मंच पर प्रमोद तिवारी के पहुंचते ही पूरा का पूरा जनसभा स्थल जोश व खरोश से भर उठा। वहीं जनसभा मे सोमवार को सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना के धारदार भाषण की हर कोने मे सराहनीय चर्चा लिये दिखी।
मोना ने भी पिता प्रमोद की तरह तेवर मे भाषण शैली के जरिए लोगों मे जमकर जोश भरा। महिला लॉबी को तो विधायक मोना के भाषण मे कई बार तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन की मुद्रा मे साफ दिखीं। वहीं कांग्रेस की इस बड़ी जनसभा को लेकर जनसभा स्थल पर भारी पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी की बटालियन भी मशक्कत मे दिखी। जब प्रमोद तिवारी का हेलीकॉप्टर अगली जनसभा के लिए उड़ान भरने लगा तो कहीं जाकर पुलिस व प्रशासन को चैन की संास लेते देखा गया।
रामपुर खास मे आज चार जनसभाओं मे गूंजेगा प्रमोद तिवारी का हेलीकाप्टर
रामपुर खास मे कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना के समर्थन मे आज मंगलवार को सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी चार स्थानों पर हेलीकाप्टर से पहुंचकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रमोद तिवारी सबसे पहले पूर्वान्ह ग्यारह बजे लालगंज ब्लाक के भदारी कला तथा साढ़े बारह बजे अठेहा एवं डेढ़ बजे दिन मे भटनी मे जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रमोद तिवारी ढाई बजे सांगीपुर के बसुआपुर मे जनसभा के लिये हेलीकाप्टर से आयेंगे। जनसभाओं मे कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी मौजूद रहेगीं। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।