कानपुर। शहर के दक्षिण इलाके में बर्रा थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग दंपति के खून से लथपथ शव घर में मिले। धारदार हथियारों से दोनों की हत्या (Murder) किए जाने की जानकारी पर भीड़ जमा हो गई।
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर फारेंसिक टीम के साथ पुलिस ने साक्ष्य जुटाएं। वारदात में बेटे के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस पूछताछ कर घटना के खुलासे में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बर्रा-2 में मुन्नालाल (62) अपनी पत्नी राजदेवी के साथ रहते थे। मंगलवार की सुबह उनके घर में खून से लथपथ शव मिले हैं। परिवार में उनकी बेटी कोमल घर के ऊपरी हिस्से में सो रही थी। उसने नीचे आकर देखा तो माता-पिता के शव रक्तरंजित पड़ा देख वह चीख पड़ी।
आनन-फानन में उसने भाई अनूप उत्तम को जगाया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, डीसीपी दक्षिण सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी मनोज सोनकर के साथ भारी पुलिस बल पहुंच गए और छानबीन शुरू की गई।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मृतक दंपति के बेटे की ससुराल वालों से विवाद चल रहा था, उन पर ही हत्या का आरोप लगा है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग दिखे हैं। परिजनों के आरोप और सीसीटीवी में आई फुटेज के आधार पर हत्यारों का पता लगाया जा रहा हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।