शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच मादक पदार्थ तस्करों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस को तस्कर के कब्जे से दो करोड़ छत्तीस लाख रूपये कीमत की उच्च क़्वालिटी की अफीम बरामद हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने मंगलवर को बताया कि थाना कटरा पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर खैरपुर चौराहे से मोटरसाइकिल सवार तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करों के कब्जे से उच्च क़्वालिटी की एक किलो ग्राम अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर थाना निगोही क्षेत्र के गांव घुसगवां निवासी अनूप, थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी रोहित व इसी गांव का कुलदीप है।
श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने अनूप को जून, 2021 में पांच किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर छूटने के बाद अनूप ने अपने बहनोई रोहित व साथी कुलदीप के साथ मिलकर गांजे के बजाय अफीम की तस्करी करना शुरू कर दिया। तस्करों से बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है।
एएसपी ने बताया की थाना जैतीपुर पुलिस ने भी दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जलालाबाद क्षेत्र के गांव करदोला निवासी उदयवीर तथा कस्बा व थाना जैतीपुर निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता को एक किलो तीन सौ साठ ग्राम अफीम के साथ भरई तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। बरामद अफीम की कीमत एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि उदयवीर झारखण्ड से ट्रेन के जरिए अफीम लाता है। जिसके बाद प्रमोद के साथ मिलकर वो उसके चाचा की प्रेस लिखी मोटरसाईकिल से अफीम को बेचने के लिए निकल पड़ते हैं। तस्करों का कहना है कि प्रेस लिखा होने के कारण पुलिस भी उन्हें नहीं रोकती थी।