जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के चकनारायणपुर गांव में पुरानी रंजिश और जमीन के विवाद को लेकर सोमवार को हुई मारपीट में घायल युवक ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम (Murder) तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बरसठी थाना के बरेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत चक नारायणपुर गांव निवासी अजीज अली (45) की बेलवां बाजार में टेलरिंग का दुकान है। सोमवार को वह दुकान से वापस घर लौट रह था, तभी उसे पड़ोसी चांदबाबू समेत अन्य लोगों ने घेरकर मारापीटा। लोहे की रॉड मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर पहुंचे परिजन को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सहायता से परिजन घायल को मड़ियाहूं सीएचसी ले गए, जहां गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की भाभी शबनम बेगम ने बताया कि विपक्षियों से पिछले तीन सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप लगाया कि पड़ोस के नन्हे, चांदबाबू शहजाद, सेराज, समेत चार अन्य लोगों ने लोहे की रॉड मारकर देवर को मौत के घाट उतारा है।
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार ने मृतक के पुत्र की तहरीर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामला प्रेम-प्रसंग का है।