Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

70 से 80 पर्सेंट हो रही बिजली चोरी, बिजली घर को चलाना हो रहा मुश्किल : विनय कुमार, SDO

Vinay Kumar- SDO

70 से 80 पर्सेंट हो रही बिजली चोरी

रामपुर (मुजाहिद खाँ): जहां एक तरफ बिजली की अंधाधुंध कटौती और चैकिंग को लेकर लोगों के साथ राजनीतिक संगठन भी सड़को पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं बिजली विभाग इसका मुख्य कारण बिजली चोरी और ओवरलोडिंग बता रहा है जिसकी वजह से लाईनो और ट्रांसफार्मर में फाल्ट होता है और सप्लाई बाधित होती है।

उसको लेकर बिजली विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है उसी के तहत शुक्रवार को बिजली विभाग ने भारी पुलिस बल के साथ थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला पीला तालाब, घेर मुल्ला ग़ैरत आदि में चैकिंग अभियान चलाया जहां अंडरग्राउंड लाईनो में भी डायरेक्ट कट लगाकर बिजली चोरी होती पाई गईं।

जिसको लेकर एसडीओ विनय कुमार ने कहा कि लॉक डाऊन था जिसकी वजह से चेकिंग नहीं कर पाए लेकिन चोरी बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है जोकि लगभग 70 से 80 % चोरी हो रही है जिसकी वजह से बिजली घर को चलाना मुश्किल हो रहा है आम जनता जो सही हैं वो परेशान हैं।

एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लोगों के लिए वरदान साबित होगा : सतीश महाना

बार बार शिकायत कर रहे हैं जिसको लेकर 4 दिन से यह अभियान चल रहा है जहां भी चेकिंग कर रहे हैं बेइंतेहा चोरी पाई जा रही है अंडरग्राउंड में भी खोदकर कट लगाकर चोरी की जा रही है।

‘साइकिल’ से उतरकर कांग्रेस में शामिल हुए अनिल यादव, लल्लू ने दिलाई सदस्यता

इसके अलावा बक्सों में ताले लगाए गए थे और जहां टूट गये थे वहां भी अभियान चलाकर लगाए थे और सील भी कराया था लेकिन चोरी करने वालों ने सील भी तोड़ दी और ताले भी और बॉक्स भी तोड़ दिए गए यह बहुत बड़ी समस्या है लोग चोरी करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

 

अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version