लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क (Ambedkar Park) में रविवार एवं सोमवार की आधी रात को आकाशीय बिजली (Lightning) तड़की और एक हाथी पर गिर गई। अनुमानित 60 लाख रूपये कीमत का हाथी क्षतिग्रस्त हो गया। यानी हाथी की सूढ़ पूरी तरह ध्वस्त हो गई। साथ ही, जिस जगह पर हाथी स्थापित था वहां की फर्श में छह इंच चौड़ा छेद हो गया।
स्मारक समिति की प्रवक्ता भावना सिंह के मुताबिक हाथी पर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी सुबह हो सकी। इस संबंध में उच्च अफसरों को जानकारी दी गई।
उधर, अंबेडकर पार्क (Ambedkar Park) के कर्मियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण 52 नंबर के हाथी की सूढ़ सहित अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूढ़ का आधा हिस्सा तो टूट ही गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में गिरी बिजली, सात छात्र झुलसे
आकाशीय बिजली का झटका इतना तेज था कि ग्रेनाइट से बनी फर्श का बड़ा हिस्सा दरक गया और एक जगह पर बड़ा छेद भी हो गया। कर्मियों का मानना कि गिरने वाली आकाशीय बिजली ग्रेनाइट को तोड़कर जमीन में समा गई।