नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया कोहली को टेस्ट सीरीज में जरूर मिस करेगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट सीरीज के नतीजे को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी की है। टीम इंडिया को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले दोनों ही टीमों 3 वनडे और 3 टी20 मैचों में भी एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।
अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड से कहा- ‘खुल्लम खुला प्यार करेंगे हम दोनों’
एलेन बॉर्डर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कोहली की तारीफ की और कहा, ‘वो एक विरोधी हैं और काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। देखिए, मुझे काफी पसंद है, जिस तरह से वो अपने खेल को खेलते हैं, वो अपने दिल को अपनी स्लीव्स पर पहनते हैं। मुझे उनका आक्रामक रवैया और गेम के लिए पेशन अच्छा लगता है।
भारत इसे एक टीम के तौर पर जरूर मिस करेगा। वह एक स्पेशल प्लेयर हैं, उनके पास सीरियस टैलेंट है और वो नए इंडिया का हिस्सा हैं। मैं उनको इसी तरह से देखता हूं। इंडिया जिस तरह से मॉर्डन खेल खेलती है, उनके पास एक पॉजिटिव माइंडसेट है और विराट ने टीम को उस रास्ते पर काफी अच्छे तरीके से लीड किया है। मैं उनका बड़ा फैन हूं।’