भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. हम सबके प्यारे गणपति बप्पा के आगमन की तैयारियां जो-शोर से शुरू हो चुकी हैं. 10 सितंबर यानी आज देवों में प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी और 19 सितंबर रविवार के दिन उन्हें विदा किया जाएगा.
देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इन दस दिनों में गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है और भोग लगाए जाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से रिद्धि-सिद्धि और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए इन दिनों उनके मनपसंद कौन से 10 तरह के भोग लगाए जा सकते हैं.
मोदक
भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय है. इसलिए उनके जन्मोत्सव के दिन उन्हें मोदक का भोग लगाएं.
केले
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, केले का भोग उत्तम माना गया है. इसलिए गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन गणपति बप्पा को केले का भोग लगाएं.
आज घर-घर पधारेंगे गणपति, इस शुभ मुहूर्त में करें बप्पा की स्थापना
खीर
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए खीर का भोग लगाएं. खीर में चावल के साथ बादाम, काजू, नारियल आदि मिक्स कर इसे और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं.
कलाकंद
हम सबके प्यारे गणपति बप्पा को दूध से कलाकंद का भोग लगा सकते हैं.
मखाने की खीर
इसके अलावा, मखाने की खीर बनाकर भी गणपति बप्पा को इसका भोग लगा सकते हैं.
बेसन के लड्डू
गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के बाल स्वरूप का पूजन करते हुए उन्हें बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
श्रीखंड
गणपति बप्पा के भोग में श्रीखंड भी बनाया जा सकता है. इसमें मनचाहे मेवे और केसर का इस्तेमाल करके गणेश चतुर्थी पर किसी भी दिन गणपति बप्पा को श्रीखंड का भोग अर्पित करें.
मोतीचूर के लड्डू
लड्डू गणपति बप्पा के फेवरेट माने जाते हैं. उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.
नारियल
धार्मिक कार्यों के लिए नारियल काफी शुभ होता है. इसलिए गणपति बप्पा को नारियल का भोग अवश्य लगाएं.
पीली मिठाई
गणपति बप्पा को पीला रंग अति प्रिय है. इसलिए पीली मिठाई का भोग जरूर लगाएं.