नई दिल्ली। श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में साल 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसद ब्याज देने की बात कही गई है। वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को कुछ दिनों में मंजूरी दे सकता है। इस तरह दिसंबर में ही कर्मचारियों के पीएफ खातों में पूरे ब्याज का भुगतान हो सकता है।
Share Market Tips: जल्द ही बाजार में आएगी भारी गिरावट
इपीएफ (EPF) खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) साल 2019-20 के लिए 8.5 फीसद ब्याज कर्मचारियों के पीएफ खातों में इस महीने के अंत तक डाल सकती है। इससे पहले सितंबर महीने में ईपीएफओ ने इस ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने का फैसला किया था। पहली किस्त में 8.15 फीसद और दूसरी किस्त में 0.35 फीसद ब्याज दिया जाना था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को झटका, T20 सीरीज से कप्तान को होना पड़ा बाहर
सूत्रों ने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर पर स्पष्टीकरण मांगा था। मार्च, 2020 में ईपीएफओ की निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसद ब्याज को मंजूरी दी थी। बता दें कि सीबीटी के अध्यक्ष श्रम मंत्री संतोष गंगवार हैं।