नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराया। इस जीत के साथ किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में 12 प्वॉइंट्स हो गए हैं और टीम बेहतर नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स से एक पायदान ऊपर नंबर-4 पर पहुंच गई है। वहीं केकेआर की टीम इस हार के बाद पांचवें नंबर पर फिसल गई है।
मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचना तय नजर आ रहा है, जबकि चौथे नंबर के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना लगभग तय है। एक नजर लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल पर-
हैदराबाद के खिलाफ प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी दिल्ली
595 रनों के साथ केएल राहुल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि 471 रनों के साथ शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 415 रनों के साथ तीसरे नंबर पर आ चुके हैं, जबकि 401 रनों के साथ फैफ डु प्लेसी चौथे और 398 रनों के साथ मयंक अग्रवाल पांचवें नंबर पर हैं।