उत्तर प्रदेश में इटावा की उसराहार थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को यहां यह जानकारी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज संजय कुमार और नीरज कुमार को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज है ।
उन्होंने बताया कि ऊसराहार थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि बम्हनीपुर से ऊसराहार की तरफ एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आ रहे है। उनके पास अवैध असलहा व गांजा है । सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई करते हुए बम्हनीपुर मोड ऊसराहार भरथना रोड पर चेकिंग करने लगी, कुछ देर बाद ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये।
एएफसीएटी 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट हुये जारी
पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा पीछे मोडकर बम्हनपीरपुर गांव की तरफ भागना चाहा। पुलिस टीम ने आवश्यक बल का प्रयोग कर घरकर पकड लिया।
वसीम रिजवी कोरोना पॉजिटिव, बोले- कट्टरपंथी मुल्ला न हों खुश, जल्द हराकर लौटूंगा
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 1600 ग्राम अवैध गांजा व एक चाकू बरामद हुया । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के जरूरी प्रपत्र मांगे गये तो उसमें भी आरोपियों द्वारा असमर्थता दिखायी गयी । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल को सीज किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।