नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के विभिन्न विद्यालयों द्वारा सोमवार को रैली और रंगोली के माध्यम से मतदाताओं (Voter) को मतदान (Vote) के प्रति जागरूक किया गया! कस्बे के कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
कस्बे के ही श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने जहां मतदाता जागरूकता रैली निकाली तो वहीं कस्बे के कंजडान मोहल्ला स्थित शमां सिटी कान्वेंट स्कूल के तत्वावधान में स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसे कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह और विद्यालय प्रबंधक जमाल शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों ने कस्बे में घूमकर ‘सारा काम छोड़ दो पहले वोट दो’ और ‘हर मतदाता को हो ज्ञान लोकतंत्र है देश की शान’ जैसे नारों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर आदिल अहमद, प्रीति सिंह, शमां बानो, पूजा शुक्ला महिला आरक्षी सोनम यादव, प्रिंसी, साधना मौजूद रहीं! इसके अतिरिक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या दिलशाद बानो, अंशू पांडे, रुबीना सिंह, भी उपस्थित रहीं।