लखनऊ। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि समस्त विद्यार्थियों की अंतरिक परीक्षाओं व मुख्य परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को तीन दिन के भीतर मूल्यांकित कर छात्रों को दिखाया जायेगा। साथ ही चैलेन्ज मूल्यांकन को पूर्णतया लागू किया जाएगा।
कोविड़-19 ड्राई रन का लखनऊ में मण्डलायुक्त व पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी 15 जनवरी, 2021 से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की आतंरिक परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में जनवरी के अंतिम सप्ताह में करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उक्त सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं मार्च के द्वितीय सप्ताह से प्रारम्भ करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय में अब प्रश्नपत्र बाहरी एजेंसी से नहीं छपवाए जाएंगे, बल्कि आंतरिक व्यवस्था से छपेंगे।