नई दिल्ली। फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की हेड आंखी दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी फेसबुक ने दी है। बता दें कि हाल ही में आंखी दास को डाटा सुरक्षा विधेयक 2019 को लेकर संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश होना पड़ा था। इस समिति की अध्यक्षता बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी कर रही हैं।
Facebook's India head of public policy Ankhi Das quits, says company
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2020
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
बता दें कि सोशल मीडिया साइट के कथित दुरुपयोग को लेकर बीते माह फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजित मोहन भी सूचना और प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के सामने पेश हुए थे। कांग्रेस नेता शशि थरूर इसके अध्यक्ष हैं। वहीं दूसरी ओर हाल ही में फेसबुक पर हेट स्पीच को बढ़ावा देने और राजनीतिक झुकाव के आरोप लगे थे। बता दें कि बुधवार 28 अक्टूबर को देश में कोरोना काल में बिहार में पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
NTA जल्द ही जारी करेगा यूजीसी नेट के शेष पेपरों के एडमिट कार्ड
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया था कि किस तरह से भारत में फेसबुक हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। राहुल गांधी के आरोपों के बाद इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी आमने सामने आ गई थीं।