बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान कुछ समय पहले अपने वजन घटाने और ट्रांसफॉर्मेशन के चलते सुर्खियों में आए थे। लंबा टाइम हो चला है जबसे फरदीन खान ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है। अब खबरें आ रही हैं कि फरदीन खान, बोनी कपूर की फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल से फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं। साल 2010 से फरदीन लाइमलाइट से दूर हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी संभालेंगे।
हालांकि, एक्टर की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। वहीं, निर्देशक अनीस बज्मी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, “फरदीन ने मुझे कहा, चलो शुरू करते हैं। फरदीन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। पहली फिल्म में वह शानदार नजर आए थे। मैंने कुछ समय पहले एक फोटो देखी थी, जिसे देखकर मैं शॉक्ड हो गया था। बाद में पता चला कि वह फरदीन थे। इसके बाद उन्होंने मुझे फोन किया था और पूछा था कि अनीस भाई, कैसा लगा आपको फोटो?”
हिमांशी खुराना ने रीक्रिएट किया ‘उमराव जान’ का सॉन्ग, फैंस बोले- जान ले लो
अनीस आगे कहते हैं कि मैंने फरदीन को कॉम्प्लीमेंट दिया और कहा कि तुम शानदार दिख रहे हो। तुम डिजर्व करते हो। वह हमेशा से ही अच्छा दिखने वाला एक्टर रहा है और वजन कम करना बहुत मुश्किल होता है। वह अब काफी हेल्दी है। फरदीन ने मेरे से पूछा- क्या करना है? मैंने उनसे कहा कि मैं नो एंट्री के सीक्वल का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने भी कहा कि चलो शुरू करते हैं। अब हम दोनों बस बोनी जी की हां का इंतजार कर रहे हैं।