Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चारा लेकर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या, शव लेकर बैल पहुंचा घर, मचा हड़कंप  

किसान की हत्या

किसान की गोली मारकर हत्या

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के बुपनिया गांव में खेतों से चारा लेकर लौट रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही 2 युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। हत्या का पता परिजनों को उस वक्त लगा जब बैलगाड़ी को खींचते हुए बैल मृतक के शव को घर के सामने लेकर पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

मृतक की पहचान बुपनिया गांव निवासी तिलक राज उर्फ नन्हे के रूप में हुई है। तिलक राज कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हुड्डा नहरी विभाग में बतौर बेलदार कार्यरत था। आज सुबह वह अपने पिता और भाई के साथ खेतों में चारा लेने गया था। उसके पिता और भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ निकले थे। जबकि तिलक राज बैलगाड़ी में सवार होकर घर की ओर चल पड़ा था।

योगी सरकार का एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव,ट्वीट कर दी जानकारी

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के ही दो युवक जगते और भगते पहुंचे और तिलक राज पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। तिलक राज को 2 गोलियां लगी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बैलगाड़ी में पड़े हुए शव को बैल स्वयं ही मृतक के घर के सामने लेकर पहुंच गया। इतना ही नहीं हमलावरों ने मृतक के पिता और भाई पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन वह बचकर निकलने में कामयाब हो गए।

मृतक के पिता जय भगवान ने बताया कि तिलक राज और उसके परिवार का गांव की ही एक अन्य परिवार के साथ कुछ समय पहले झगड़ा हो गया था। जिसके बाद हमलावर जेल चले गए थ। हमलावर कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे और बाहर आते ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

चीनी रक्षा मंत्री से मिल सकते हैं राजनाथ सिंह, मॉस्को में हैं दोनों रक्षा मंत्री

वहीं पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और तिलकराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है। हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ।

Exit mobile version