फेंगशुई के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए लॉफिंग बुद्धा, चाइनीज सिक्के, फेंगशुई प्लांट, क्रिस्टल बॉल, कछुआ, पिरामिड समेत कई चीजों को घर में रखना बेहद लकी माना गया है। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। फेंगशुई में घर में फिश एक्वेरियम रखना भी लाभकारी माना गया है। एक्वेरियम में कई रंग-बिरंगी मछलियां रखी जाती हैं,लेकिन एरोवाना फिश (Arowana Fish) एक्वेरियम में रखना सबसे उत्तम माना गया है। एरोवाना फिश सुख-सौभाग्य में वृद्धि का प्रतीक माना जाता है। आइए जानते हैं घर में एरोवाना फिश रखने के फेंगशुई टिप्स और फायदे…
एक्वेरियम में एरोवाना फिश (Arowana Fish) रखने के फेंगशुई टिप्स
– एरोवाना फिश (Arowana Fish) सिल्वर कलर की होती है। इससे ऑफिस या घर के एक्वेरियम में रखा जाता है।
– फेंगशुई के अनुसार, एक्वेरियम में इस मछली को अकेला ही रखा जाता है।
– सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा या दक्षिण-पूर्व दिशा में एक्वेरियम रखकर उसमें एरोवाना फिश रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इससे सौभाग्य जागता है।
– अगर आप घर में फिश एक्वेरियम नहीं रखना चाहते हैं, तो एरोवाना फिश स्टेचू को भी उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रख सकते हैं। मान्यता है कि इससे घर में सुख-संपदा आती है।
एरोवाना फिश (Arowana Fish) रखने के फायदे :
– फेंगशुई के अनुसार, एक्वेरियम में एरोवाना फिश (Arowana Fish) रखने से नेगेटिविटी दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
– फेंगशुई में ऐरावाना फिश धन, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक मानी गई है।
– ऐसी मान्यता है कि दक्षिण-पूर्व की ओर एक्वेरियम में एरोवाना फिश रखने से धन-धान्य का भंडार भरा रहते है औऱ पैसों की तंगी नहीं होती है।
– वहीं, उत्तर दिशा में एक्वेरियम रखने से प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के महत्वपूर्ण मौके मिल सकते हैं।
– पूर्व दिशा में रखा एक्वेरियम स्वास्थ्य में सुधार लाने में मददगार साबित हो सकता है।