पटना। बिहार के जमुई में रविवार को झाझा रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के लिए रवाना हुई जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Jan Shatabdi Express Train) में आग लगने की घटना सामने आई। जब एक स्टेशन पर ट्रेन के चक्के में आग लगी और उस पर काबू पाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया तो अगले स्टेशन पर जाकर ट्रेन के पहिये से फिर से धुआं उठने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
जसीडीह रेलखंड के रजला और सिमुलतला रेलवे स्टेशन के 15 किलोमीटर की दूरी के दौरान दो बार जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Jan Shatabdi Express Train) के चक्के में आग लग गई, जिस वजह से ट्रेन रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही। ऐसे में ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। लोगों को लगा कि कहीं आग फैल न जाएं और लोग डरकर इधर-उधर दौड़ने लगे। जब ट्रेन रजला रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के पहिए में आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन (Jan Shatabdi Express Train) पहले रजला स्टेशन पर काफी देर खड़ रही। हालांकि, किसी तरह का नुकसान इस घटना में नहीं हुआ।
इसके बाद आग पर काबू पाया गया और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई, लेकिन सिमुलतला रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल से पहले ही एक बार फिर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Jan Shatabdi Express Train) के पहिए से धुआं निकलने लगा। इसके बाद ट्रेन को रोका गया और यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे।
हालांकि, इस घटना को लेकर रेल कर्मियों ने बताया कि बाइंडिंग हुई थी, जिस कारण आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया था।