फिरोजाबाद। शिकोहाबाद की थाना पुलिस ने बुधवार को चार दिन पूर्व हुई हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) के मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अभियुक्तों के कब्जे से दो रायफल, एक बंदूक व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।
क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद देवेन्द्र प्रताप ने बताया कि मैनपुरी चौराहे पर 03 दिसम्बर को हर्ष फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो सार्वजनिक होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
प्रभारी निरीक्षक ने हर्ष फायरिंग करने वाले पांच अभियुक्तों बीटू, अभीजीत, महेन्द्र, अमन और विमल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हर्ष फायरिंग के दौरान प्रयोग में लाई गयी दो रायफल, एक बंदूक, कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोस्त शिव प्रताप की शादी समरोह में दिखावा और शौक के लिए हर्ष फायरिंग की थी। पुलिस आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।