देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के एक विशिष्ट धातु की मूर्ति के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने यहां बताया कि आज पुलिस चेकिंग के दौरान क्षेत्र के नदावर पुल के पास से एक इनोवा कार से एक विशिष्ट धातु की आठ किलो की मूर्ति के साथ पांच लोगों रमाकांत कुशवाहा, आकाश यादव, सतीश चन्द्र ध्यानी, राधेश्याम गौतम और प्रशान्त पाटिल को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने बताया कि बरामद मूर्ति अष्टधातु की है और इसकी बाजारू कीमत करीब एक करोड़ रूपये से अधिक की है।उन्होंने बताया कि बरामद मूर्ति, चार पहिया वाहन को कब्जे में लेते हुए पुलिस पांचों गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।