फर्रूखाबाद। जिले के कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं एसओजी पुलिस टीम से, मुठभेड़ में गोली लगने से, गंभीर रूप से घायल हुए दो कुख्यात बदमाशों सहित कुल पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार (Arrested) किए गए।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में, मुखबिर की सूचना पर, कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद एवं एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक बलराज भाटी ने, अपने दल बल के साथ रविवार रात करीब 11ः00 बजे कोतवाली क्षेत्र के धीरपुर, पखना मार्ग से ग्राम रठौरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर गश्ती कर रहे थे।
इस दौरान किसी वारदात को अंजाम देने के लिए, योजना बना रहे कुख्यात बदमाशों से, मुठभेड के बाद 25000 के इनामी बदमाश रामजीत बाथम निवासी बबुरारा एवं हिस्ट्रीशीटर महावीर राजपूत निवासी रसूलपुर, विकास उर्फ लालू राठौर निवासी ग्राम बबुरारा थाना नवाबगंज के साथ ही बृजेश बाथम व उसके साथी, संतोष बाथम निवासी मोहल्ला सुदर्शन दास थाना अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया।
यहां पुलिस मुठभेड़ में, गोली लगने से 25000 का इनामी बदमाश रामजीत एवं हिस्ट्रीशीटर महावीर के पैरों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों बदमाश दर्जनों मुकदमों में वांछित हैं।
पुलिस ने इन पकड़े गए बदमाशों के पास से, दो 315 बोर के नाजायज तमंचे एवं कुछ जिंदा कुछ खोखे कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों बदमाशों को समीपवर्ती मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से रेफर करके इन दोनों को फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में उपचार के लिए लाया गया है।