उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.56 क्विंटल गाॅंजा बरामद किया,जिसकी कीमत लगभग 2.50 करोड़ रूपये आंकी गई है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ और एनसीबी के अधिकारियों के सहयोग से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कल रात वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 10.56 क्विंटल गाॅंजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि मौके से ट्रक और स्कार्पियों सवार गिरफ्तार तस्करों में मुरादाबाद निवासी मोसिन,आकिल , मुकीम ,नसीम उर्फ गुड्डू और मो0 वसीम शामिल है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से गांजे के अलावा सात मोबाइल, कुछ नकदी और पैन और अन्य कार्ड बरामद किए।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी में लिप्त हैं। उन्हें पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में सूचना संकलन के दौरान कल जानकारी मिली कि आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से ट्रक में बनी कैविटी में छिपाकर गाॅजा लाया जा रहा है, जो प्रदेश में कही सप्लाई किया जाना है, उस ट्रक के साथ आगे-आगे एक स्कार्पियो भी चल रही है, जिसमें बैठे लोग इसी गिरोह के है, वह लोग रास्ते के बारे में जानकारी और सतर्कता के लिए चल रहे है।
हिंदु दो बच्चे पैदा करते हैं, तो मुसलमान भी दो ही बच्चे पैदा करें : नरेंद्र गिरि
प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना पर भरोसा करते हुए नसीबी के अधिकारियों को साथ लेकर वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके में बताये गये स्थान पर पहुंच गये और उक्त ट्रक एवं स्कार्पियो का इन्तजार करने लगे । कुछ देर बाद बताये गये नम्बर की स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी, जिसे रोका गया तब तक उसके पीछे ट्रक भी आ गया। उनकी तलाशी ली गयी तो उसमें बनी कैविटी के बीच में गाॅजा छिपाकर रखा गया था, तत्पश्चात स्कार्पियो की भी तलाशी ली गयी, तो उसमें भी गाॅजा छिपाकर रखा गया था, जिस पर ट्रक एवं स्कार्पियों में बैठे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं दोनों गाड़ियों को गांजे सहित कब्जे में ले लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि यह गाॅजा विशाखापट्टनम निवासी मंगू दादा नामक व्यक्ति ने लोड कराया था, जिसे यूपी में कहीं सप्लाई करना था। यह गांजा मोतिहारी, बिहार के मनोज चौधरी जिसका एक घर कुशीनगर में भी है, उसके द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलो में सप्लाई करने के लिए मंगाया गया था। यह गाॅजा आन्ध्र प्रदेश से यूपी पहॅुचाने का प्रति चक्कर 2.50 लाख चालक को मिलता था तथा अन्य लोगों को 50 हजार के हिसाब से मिलता।
पुलिस व गौ-तस्करों में मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ की ओर से लखनऊ में मामला दर्ज कराया है। पकड़े गये लोगों को अदालत में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया।