नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों ने इस साल त्योहारी सेल को लंबे वक्त तक चलाने का फैसला किया है। उद्योग सूत्रों के अनुसार, रिलायंस जियामार्ट के आने से अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट, ग्रोफर्स समेत तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों पर दबाब बढ़ा है। इसको देखते हुए कंपनियों ने सितंबर के आखिरी हफ्ते से ही त्योहारी सेल शुरू करने का फैसला किया है, जो दिवाली यानी नवंबर के दूसरे हफ्ते तक जारी रह सकता है।
दिग्गज तकनीकी कंपनी ने पेश की एप्पल वॉच की सीरीज-6, बताएगी ऑक्सीजन का स्तर
ई-कॉमर्स कंपनियों की शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, इस साल त्योहारी सीजन सेल लंबा चलेगा। इसकी शुरुआत किराने के सामान (ग्रॉसरी) के साथ होगी। इसके बाद धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लयांस को शामिल किया जाएगा।
रिलायंस की रिटेल विंग जियोमार्ट के आने से इस बार ग्रॉसरी बाजार में दिलचस्प प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए कि इस बार बाजार में सिर्फ बिगबास्केट या ग्रॉफर्स ही नहीं होंगे।
घरेलू ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने रोबोट के माध्यम से डिलीवरी का परीक्षण किया शुरू
फ्लिपकार्ट ने इस साल अपनी सेवाएं मैसूर, वारंगल, अलवर, अलीगढ़ और आगरा जैसे शहरों तक बढ़ाई हैं। पिछले ही महीने फ्लिपकार्ट ने 90 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी की सेवा भी बेंगलुरु में शुरू की है। अमेजन ने भी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु समेत छह शहरों में फ्रेश फूड के मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। इसी साल जून में कंपनी ने अमेजन पेंट्री या ग्रॉसरी और लोगों की जरूरत की चीजों पर 300 नगरों में फोकस बढ़ा दिया है।