लखनऊ। साइबर जालसाजो ने निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल में रहने वाले रेलवेकर्मी के खाते से कई बार में 50 हजार रूपये उड़ा दिये। खाते से पैसे निकलने का मोबाइल में मैसेज आने के बाद रेलवेकर्मी को पता चला तो उसके होश उड़ गये। पीडि़त रेलवे कर्मी ने निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत की है। निगोहा पुलिस ने मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के चलते पीडि़त का मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
निगोहा के शेरपुर लवल निवासी रेलवेकर्मी रामरतन ने बताया उसका खाता यूनियन बैंक में है। सोमवार को उसके खाते से कई बार में पचास हजार रूपये निकलने का मैसेज मोबाइल में आने के बाद उसके होश उड़ गये।
हत्यारोपी मां को बेटी की अभिरक्षा देने से कोर्ट का इंकार, याचिका खारिज
रेलवेकर्मी ने बैंक पहुंचकर जानकारी की तो पता चला साइबर जालसाजो ने छ: बार में उसके खाते से 50हजार रूपये पार कर दिये। पीडि़त ने बैंक मैनेजर से शिकायत करने के साथ ही निगोहा थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की तो पुलिस कर्मियों ने उसे साइबर सेल में शिकायत करने की बात कहकर वापस कर दिया।
पीडि़त रेलवे कर्मी ने लखनऊ में स्थित साइबर सेल के कार्यालय में पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। साइबर सेल की टीम पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है।