कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने एमसीडी के लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज के मामले में गिरफ्तार किया है।
आसिफ खान पर एमसीडी के लोगों को मुर्गा बनाने का भी आरोप है। एमसीडी अधिकारी की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के इंस्पेक्टर राम किशोर ने दिल्ली पुलिस पुलिस को तहरीर देकर आसिफ खान की ओर से सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया था।
रिश्वत लेते दरोगा रंग हाथों गिरफ्तार, कोर्ट में बयान के लिए रेप पीड़िता से की थी मांग
एमसीडी इंस्पेक्टर की ओर से दी गई तहरीर में आसिफ खान पर एमसीडी के लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने, उन्हें मुर्गा बनाने का आरोप लगाया गया है।
एमसीडी इंस्पेक्टर की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 186/353/332/34 के तहत मामला दर्ज किया था। अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है।